Vivo X50e 5G लांच, 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा और धमाकेदार फीचर्स
Vivo ने अपने स्मार्टफोन X50e 5G को लांच कर दिया है। हालांकि यह ताइवान में लांच किया है। फीचर्स की बात करें तो Vivo X50e 5G चार रियर कैमरों से लैस है। फोन की बैटरी 4,350 एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मिड-रेंज वीवो एक्स50ई 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है और यह 6.44 इंच के एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। डुअल-सिम वीवो एक्स50ई 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर चलता है। हालांकि भारत में यह स्मार्टफोन कब लांच होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
स्मार्टफोन नाइट और वाटर मिरर रंग में मिलेगा। Vivo X50e 5G क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस के सात 8 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस है।
स्मार्टफोन में सुपर मून, सुपर नाइट सीन, पोर्ट्रेट, एचडीआर बैकलाउट और मैक्रो जैसे फोटो मोड हैं। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एनएफसी सपोर्ट है। वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। Vivo X50e 5Gमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।