Moto E13 : Motorola का धमाकेदार स्मार्टफोन, लॉन्च पहले ही हुआ कीमत का खुलासा, जानिए फीचर्स
Moto E13 India Price : Motorola अपना नया स्मार्टफोन Moto E13 भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च करने वाला है। फिलहाल इसे योरप, मीडिल ईस्ट और एशिया पैसिफिक में लॉन्च किया गया है। माना जा रहा है कि इसे फरवरी की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने से पहले इसकी कीमतों का खुलासा भी हो गया है।
माना जा रहा है इस स्मार्टफोन की कीमत 10000 रुपए के आसपास होत सकती है। योरप में इसे Moto E13 को EUR 119.99 ( भारतीय रुपयों में करीब 10,600) में लॉन्च किया गया था।
खबरों की मानें तो 10000 की कीमत में इस स्मार्टफोन का 4GB + 64GB वैरिएंट लॉन्च हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन Android 13 (Go edition) के साथ आएगा।
Moto E13 में ड्यूल सिम स्लॉट रहेगा। स्मार्टफोन में 720x1,600 पिक्सल रिसल्यूशन के साथ HD+ IPS LCD डिस्प्ले आएगा। स्मार्टफोन Cosmic Black, Aurora Green और Creamy White रंग में मिलेगा।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 13-megapixel, f/2.2 single रियर कैमरा और a 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को microSD card से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Edited by Sudhir Sharma