शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Safe rescue of one and a half year old girl who fell in borewell in Chattarpur
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (09:34 IST)

छतरपुर में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की दिव्यांशी ने मौत को दी मात, 10 घंटे के बाद सुरक्षित रेस्क्यू

CM शिवराज ने रेस्क्यू टीम को दी बधाई

छतरपुर में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की दिव्यांशी ने मौत को दी मात, 10 घंटे के बाद सुरक्षित रेस्क्यू - Safe rescue of one and a half year old girl who fell in borewell in Chattarpur
छतरपुर जिले के नौगांव तहसील के ग्राम दौनी में बोरवेल में गिरी डेढ़ वर्षीय बच्ची दिव्यांशी को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सेना, होमगार्ड, SDERF के जवान सहित अन्य टीमों के संयुक्त ऑपरेशन में करीब 10 घंटे के बाद बच्ची का बोरवेल से सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है और बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।

गौरतलब है कि दिव्यांशी गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खेलते-खेलते 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई गई थी। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन 10 घंटे से ज्यादा चला। फिलहाल दिव्यांशी को डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

दिव्यांशी के सुरक्षित रेस्क्यू पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्यारी भाँजी को अपनी माँ की गोद में सुरक्षित देख अतीव आनंद की अनुभूति हो रही है। मैं समस्त बचाव दल, प्रशासन, पुलिस तथा अन्य सभी नागरिकों को इस सफल अभियान में योगदान हेतु बधाई देता हूँ। मैं SDRF  तथा सेना की नौंगाव छावनी के सैन्य जवानों का विशेष रूप से आभारी हूँ जिनके अथक प्रयासों से हम सबकी लाड़ली दिव्यांशी को सुरक्षित बचाया जा सका।
 
ये भी पढ़ें
CDC का दावा, पालतू जानवर भी हो सकते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित