मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Government shop, grain shop
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 नवंबर 2016 (18:23 IST)

नकदी खत्म होने पर ग्रामीणों ने लूटी दुकान

नकदी खत्म होने पर ग्रामीणों ने लूटी दुकान - Government shop, grain shop
छतरपुर (मप्र)। मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बरद्वाहा गांव में ग्रामीणों ने कथित तौर पर नकदी खत्म होने और सरकारी उचित मूल्य की दुकान से पिछले कई माह से अनाज नहीं मिलने से नाराज होकर शुक्रवार को दुकान से अनाज लूट लिया।

बरद्वाहा गांव की सरकारी उचित मूल्य की दुकान के मालिक मुन्नीलाल अहिरवार ने पुलिस को की गई शिकायत में कहा कि ग्रामीणों के पास अनाज खरीदने के लिए नकद राशि नहीं थी इसलिए ग्रामीणों ने दुकान से अनाज लूट लिया जबकि पुलिस ने लूट की घटना से इंकार करते हुए कहा कि ग्रामीणों और दुकानदार के बीच राशन को लेकर विवाद हुआ था।
 
बरद्वाहा गांव के सरपंच नोनेलाल ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों को 4 माह से सरकारी उचित मूल्य की दुकान से अनाज नहीं मिल रहा था। ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन को भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
 
सरपंच ने दुकानदार द्वारा ग्रामीणों पर लगाए गए अनाज लूटने के आरोप का खंडन किया पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रामकुशल तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान से पिछले 4 माह से राशन नहीं मिल रहा था और ग्रामीण, दुकानदार से पिछले सभी माहों का राशन एकसाथ देने की मांग कर रहे थे जबकि दुकानदार केवल 1 माह का अनाज देने के लिए सहमत था। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।
 
इस घटना का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ है जिसमें ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान लूटते हुए दिखाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नमक की कमी की अफवाह में मॉल में लूट (वीडियो)