मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. rumo Salt shortage Salt Loot
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 नवंबर 2016 (19:53 IST)

नमक की कमी की अफवाह में मॉल में लूट (वीडियो)

नमक की कमी की अफवाह में मॉल में लूट (वीडियो) - rumo Salt shortage Salt Loot
देशभर में नमक की कमी को लेकर फैली अफवाह के बीच सीलमपुर के मेट्रो मॉल में लोगों ने नमक की बोरियों को लूट लिया। पुलिस को नमक लूट रहे लोगों को पकड़ना पड़ा। शुक्रवार को भी नमक की कमी को लेकर अफवाह फैली थी और लोगों ने दुकानों पर जाकर चौगुने दामों में नमक खरीदा। हालांकि केंद्र सरकार ने कहा कि नमक की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है और लोग इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

शुक्रवार को नमक की किल्लत होने और आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने की अफवाहों के बीच दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जामिया नगर इलाके में लोगों द्वारा पुलिस की बसों पर पथराव किए जाने की वजह से तनाव पैदा हो गया था। पुलिस की बसों पर पथराव भी किए गए। चार पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हो गए थे।

सरकार ने नमक की किल्लत के संबंध में फैली अफवाहों पर लोगों से ध्यान न देने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि देश में कहीं भी नमक की कोई कमी नहीं है और अगर कोई व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 
नमक की कीमत 14 से 15 रुपए किलो ही : देश में नमक की किल्लत होने संबंधी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि दैनिक उपभोग की यह वस्तु खुदरा बाजार में 14 से 15 रुपए किलो ही बिक रही है और इसकी कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नमक की कोई कमी नहीं है और लोग इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। खाद्य मंत्री पासवान ने कहा कि यह अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। देश में नमक की कोई किल्लत नहीं है। नमक की औसत कीमत पिछले साल की तरह 14 से 15 रुपए प्रति किलो है। इसके दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक दहशत फैलाई जा रही है कि नमक 200 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है।  
 
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नमक आयुक्त एवं संयुक्त सचिव राघवेंद्र पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन आयोग (डीआईपीपी) ने इस संबंध में कई ट्वीट किए। 
 
डीआईपीपी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा सभी दक्षिणी राज्यों में पर्याप्त मात्रा में नमक का भंडार है और वहां के बाजारों में भी इसकी कोई कमी नहीं है। विभाग ने लोगों से कहा है कि अगर बाजार में कहीं भी ऊंची कीमत पर नमक बेचा रहा है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
नमक की कमी सिर्फ अफवाह : अरुण जेटली