शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bride kidnapped in front of groom in Bhopal
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (11:30 IST)

भोपाल में दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण, शादी से पहले था अफेयर

भोपाल में दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण, शादी से पहले था अफेयर - Bride kidnapped in front of groom in Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक मैरिज गार्डन के गेट से दुल्हन के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजधानी के टीटी नगर इलाके में दूल्हे के सामने ही दुल्हन का अपहरण कार सवार तीन युवकों ने कर लिया और दुल्हन को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए।

टीटी नगर पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक 32 वर्षीय आशीष रजक की शादी मंगलवार को गंजबासौदा की रहने वाली लड़की से हुई थी। शादी के बाद बुधवार को भोपाल के एक मैरिज गार्डन में रिसेप्शन समारोह था, रिसेप्शन की सारी तैयारियां हो चुकी थी और मेहमान मैरिज गार्डन पहुंच गए थे। वहीं रिसेप्शन के लिए दुल्हन, दूल्हे आशीष की बहन के साथ मेकअप कराने गई थी।

रिसेप्शन के लिए दूल्हा आशीष के साथ दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर मैरिज हॉल पहुंची थी, दुल्हन के साथ दूल्हे बहन भी थी. दुल्हन जैसे ही कार से उतरी, पीछे से एक कार तेजी से आई। कार से एक युवक बाहर निकला. जबकि दो कार में ही बैठे रहें. युवक दूल्हे की बहन को धक्का दिया और फिर दुल्हन को उठाकर कार में  बैठाकर फरार हो गया।

पीड़ित आशीष ने बताया कि दुल्हन और उसके पिता के मोबाइल बंद है और रिसेप्शन में लड़की वालों के पक्ष से कोई नहीं पहुंचा छा। दुल्हन की आखिरी लोकेशन सागर ट्रेस की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, दुल्हन की तलाश में एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है. जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है।

पीडित के मुताबिक लड़की गंजबासौदा की रहने वाली थी और उसने शादी से पहले  किसी शख्स से अफेयर के बारे में बताया था। वहीं शादी के बाद जब विदाई के समय उसकी गाड़ी के चारों पहिए पंचर कर दिए थे, जिसके बाद वह दुल्हन को विदा कराके बस से भोपाल लौटे थे।
ये भी पढ़ें
शीशमहल में नहीं रहेंगी दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता