रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bird flu spread in 9 districts of Madhya Pradesh, meat shops closed in Indore
Written By विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (22:08 IST)

मध्यप्रदेश ‌के 9 जिलों में फैला बर्ड फ्लू, इंदौर, नीमच‌ में संक्रमित इलाकों में 7 दिन के लिए मीट की दुकानें बंद

मध्यप्रदेश ‌के 9 जिलों में फैला बर्ड फ्लू, इंदौर, नीमच‌ में संक्रमित इलाकों में 7 दिन के लिए मीट की दुकानें बंद - Bird flu spread in 9 districts of Madhya Pradesh, meat shops closed in Indore
भोपाल। मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 9 जिलों अब तक बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश के इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन खंडवा, खरगोन और गुना में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अब तक 900 के करीब पक्षियों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के 21 जिलों में बर्ड फ्लू से 885 कौओं और 9 बगुलों की मौत की सूचना मिली है।
 प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ने के बाद गुरुवार को फिर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंत्रियों और अफसरों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में इंदौर और नीमच जिलों में बड़े पैमाने पर पक्षियों की मौत के बाद अधिकारियों ने बताया कि इंदौर और नीमच जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

इसके दोनों जिलों में दुकानों से सैंपल लेने के साथ संक्रमण वाले स्थानों से एक किलोमीटर के दायरे में सभी मासाहार (चिकन, मटन) की दुकानें तत्काल रूप से बंद करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलांस करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने दोनों ही जिलों के लोगों से नहीं घबराने की अपील की गई है।