Healthy Relationship Tips : जब पार्टनर का हो मूड खराब तो बिना झगड़े इन 4 तरीकों से मनाएं अपने प्यार को
अक्सर देखा जाता है जब दोनों में से किसी भी पार्टनर का मूड खराब होता है तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। फिर वह मेल पार्टनर हो या फिमेल पार्टनर। मूड खराब होने के कई कारण होते हैं, काम का तनाव, मूड स्विंग होना या फिर किसी से भी बात करने का मूड नहीं होता है। लेकिन पार्टनर जब एक-दुसरे की मदद करते हैं तो सबकुछ ठीक भी हो जाता है तो आइए जानते हैं किसी तरह से करें अपने पार्टनर की मदद की उसका मूड ठीक हो जाए -
- उनकी मदद करें - वो जो भी काम कर रहे हैं, उनसे पूछे उन्हें किसी काम में मदद चाहिए? अगर नहीं तो कोई बात नहीं और हां तो बिना कोई सवाल जवाब के उनकी मदद करें। उनसे आप बात नहीं करें जब तक आपके पार्टनर का मूड नहीं हो। उनसे जबरदस्ती बात करने के लिए नहीं कहें।
- उनकी पसंद का खाना बनाएं - जी हां, अगर आपका पार्टनर परेशान है तो उनकी पसंद का खाना बनाएं। क्योंकि अच्छा खाना हमेशा खराब मूड को बहुत जल्दी अच्छा करता है।
- परेशानियों पर खुल कर बात करें - कई बार पार्टनर हिचक के कारण बता नहीं पाते हैं। ऐेसे में आप उनसे आगे रहकर उन बिंदुओं पर बात करें जो आप जानते हो लेकिन वो नहीं कर पा रहे हो। आप उन्हें समझा सकते हैं कि हर समस्या का समाधान होता है।
- लड़ने से बचें - जब पार्टनर का मूड ठीक नहीं होता है तो वह बहुत अधिक गुस्सा और चिड़चिड़ करता है। ऐसे में अपने पार्टनर से आप लड़ने की बजाए शांत रहे। अगर आप शांत रहेंगे तो वह भी चुप हो जाएंगे। तो इन आसान तरीकों से अपने रिश्तों को बिगड़ने की बजाएं सहेज कर रखें।