लोकसभा चुनाव में 33 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं को उतारेगी बीजद
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को कहा कि बीजद आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटों पर मैदान में उतारेगी। केंद्रपाड़ा में एक सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा करते हुए बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम देश में महिला सशक्तीकरण की अगुवाई करेगा।
पटनायक की घोषणा का यह भी मतलब है कि बीजद राज्य में लोकसभा की 21 सीटों में से कम से कम 7 सीटों पर महिलाओं को टिकट देगी। पटनायक ने कहा कि मैं केंद्रपाड़ा आकर खुश हूं। यहां मैं आगामी लोकसभा चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा कर रहा हूं।
हालांकि उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए इस तरह की कोई घोषणा नहीं की, जो आम चुनाव के साथ होने हैं। ओडिशा की 147 सदस्यीय विधानसभा में इस समय 12 महिला विधायक हैं। (भाषा)