• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Lok Sabha Elections 2019
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मार्च 2019 (00:48 IST)

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की - Lok Sabha Elections 2019
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार की देर रात 9 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की। इनमें महाराष्ट्र से सात और केरल के दो उम्मीदवार शामिल हैं। इसी के साथ पार्टी 11 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनावों के लिए अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
 
कांग्रेस ने केरल की अलापुझा सीट से शनिमोल उस्मान और अतिंगल से अडूर प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। अलापुझा सीट का प्रतिनिधित्व इस समय एआईसीसी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल कर रहे हैं।
 
पार्टी ने महाराष्ट्र की नन्दुरबार सीट से के सी पाडवी, धुले से कुनाल रोहिदास पाटिल, वर्धा से चारूलता खाजासिंह टोकस, यवतमाल-वाशिम से मानिकराव जी ठाकरे, मुम्बई दक्षिण सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड़, शिरडी से भाऊसाहिब कांबले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से नवीनचंद्र बांदिवडेकर को उम्मीदवार बनाया है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस सूची को मंजूरी दी गई थी।
ये भी पढ़ें
राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के निर्देश, सशस्त्र बलों की कार्रवाइयों का प्रचार न करें