• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Lok Sabha Elections 2019 : BJP to drop all sitting Chhattisgarh MPs this time
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : बुधवार, 20 मार्च 2019 (09:13 IST)

छत्तीसगढ़ : BJP के मौजूदा सभी सांसदों के टिकट कटना तय, नए चेहरों को मिलेगा मौका

छत्तीसगढ़ : BJP के मौजूदा सभी सांसदों के टिकट कटना तय, नए चेहरों को मिलेगा मौका - Lok Sabha Elections 2019 : BJP to drop all sitting Chhattisgarh MPs this time
दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) में सभी सीटों पर इस बार नए चेहरे को उतारेगी। पार्टी के इस फैसले के बाद पार्टी के सभी वर्तमान 10 सांसदों के टिकट कटना तय हो गया है।
 
पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के मुताबिक पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सभी 11 सीटों पर नए प्रत्याशियों को उतारने की अपनी मंजूरी दे दी है।
 
रमन सिंह के बेटे का टिकट कटा : पार्टी के इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह, जो राजनांदगांव से वर्तमान में सांसद है, उनका टिकट भी कट गया है। पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी इस बार कुछ बड़े चेहरों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है।
 
एंटी इनकमबेंसी के चलते फैसला : विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद यह तो तय था कि पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेगी।
 
2014 में मोदी की लहर के चलते बीजेपी ने सूबे की 11 सीटों में से 10 पर कब्जा कर लिया था, लेकिन इन सभी सांसदों को लेकर पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले जो सर्वे कराया था वह निगेटिव आया था। इसके बाद इन सभी सांसदों के टिकट पर तलवार लटक रही थी।