• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Election commission suspended officer for investigating PM Modi Helicopter
Written By
Last Modified: भुवनेश्वर , गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (08:53 IST)

महंगी पड़ी पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच, EC ने पर्यवेक्षक को दी यह सजा

महंगी पड़ी पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच, EC ने पर्यवेक्षक को दी यह सजा - Election commission suspended officer for investigating PM Modi Helicopter
भुवनेश्वर। संबलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने के लिए निर्वाचन आयोग ने ओडिशा के जनरल पर्यवेक्षक को बुधवार को निलंबित कर दिया।
 
आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया।
 
जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने संबलपुर के जनरल पर्यवेक्षक को घटना के एक दिन बाद निलंबित कर दिया गया। घटना मंगलवार को हुई।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संबलपुर में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत नहीं था। एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट प्राप्त होती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जेट की उड़ानें आज से बंद, 20 हजार लोगों के समक्ष रोजगार का संकट