चुनाव आयोग ने देखी मोदी पर बायोपिक, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगा रिपोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म (बायोपिक) बुधवार को देख ली। फिल्म देखने वाले अधिकारियों में आयोग के आदर्श आचार संहिता और विधिक विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
आयोग ने फिल्म के निर्माताओं से समिति के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग का प्रबंध करने के लिए कहा था।न्यायालय ने सोमवार को इस संबंध में चुनाव आयोग को फिल्म देखकर निर्णय करने का निर्देश दिया था।
सूत्रों ने जानकारी दी कि फिल्म की स्क्रीनिंग काफी देर चली क्योंकि अधिकारियों ने इस पर विभिन्न आयामों से विचार-विमर्श किया।
अब चुनाव आयोग फिल्म पर प्रतिबंध को जारी रखने या नहीं रखने के अपने निर्णय से उच्चतम न्यायालय को अवगत कराएगा। वह इस संबंध में 19 अप्रैल को एक सील बंद लिफाफे में अपना निर्णय न्यायालय को सौंपेगा। (भाषा)