• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Sachin Tendulkar,
Written By
Last Modified: सेंचुरियन , सोमवार, 15 जनवरी 2018 (16:35 IST)

विराट कोहली ने सचिन को पछाड़ा

विराट कोहली ने सचिन को पछाड़ा - Virat Kohli Sachin Tendulkar,
सेंचुरियन। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट करियर की 109 पारियों में 21 शतक जड़ने के साथ दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साथ ही वे दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ने वाले भी दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को शानदार शतक ठोककर अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक बनाया और सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट ने जहां 21 शतक बनाने के लिए 109 पारियों का सहारा लिया तो वहीं सचिन ने 110 पारियों में अपने टेस्ट करियर में 21 शतक लगाए थे। 30 साल के विराट अब दुनिया में चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे कम पारियों में टेस्ट में 21 शतक लगाए हैं।

विराट से आगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं जिन्होंने मात्र 105 पारियों में यह उपलब्धि दर्ज की थी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। गावस्कर ने 98 पारियों में तो ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमेन ने मात्र 56 पारियों में ही यह उपलब्धि दर्ज कर ली थी।

भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच खेल चुके विराट दिग्गज सचिन के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में शतक लगाया है। विराट से पहले सचिन ने 1996-97 में केपटाउन में 169 रन की शतकीय पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें
विराट ने कहे अपशब्द, वायरल हुआ वीडियो...