टेस्ट टीम का हौसला बढ़ाकर ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश रवाना हुए विराट
एडिलेड: भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष टेस्ट सीरीज के लिए अपने टीम साथियों का हौसला बढ़ाकर स्वदेश रवाना हो गए।
भारत को एडिलेड में पहले दिन रात्रि टेस्ट में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार में भारत के लिए सबसे शर्मनाक बात यह रही थी कि टीम दूसरी पारी में अपने 88 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे न्यूनतम 36 रन के स्कोर पर आउट हो गयी थी। भारत ढाई दिन के अंदर ही यह मुकाबला हार गया था।
विराट को चार टेस्टों की इस सीरीज में पहला टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौटना था। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। विराट पहले ही बीसीसीआई से पितृत्व अवकाश की अनुमति ले चुके थे। शेष तीन टेस्टों में अब अजिंक्या रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे।
भारत के लिए रवाना होने से पहले विराट ने अपने टीम साथियों से बातचीत की और शेष टेस्टों के लिए उनका हौसला बढ़ाया। सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसम्बर से मेलबोर्न में शुरू होना है। (वार्ता)