• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Indian captain
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (22:59 IST)

भारतीय कप्तान विराट का कमाल, ब्रैडमैन के बाद बने दूसरे सबसे तेज 24 शतकधारी

भारतीय कप्तान विराट का कमाल, ब्रैडमैन के बाद बने दूसरे सबसे तेज 24 शतकधारी - Virat Kohli Indian captain
राजकोट। भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस भी मैच में उतरते हैं उनके नाम कोई न कोई रिकॉर्ड दर्ज होना अब अनिवार्य-सा हो गया है। इसी क्रम को बरकरार रखते हुए उन्होंने विंडीज के खिलाफ सबसे तेज 24 शतक लगाने की सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे बल्लेबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
 
 
भारत और विंडीज के बीच यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी में उन्होंने लंच से पूर्व अपने 100 रन पूरे कर लिए। एशिया कप में विश्राम के बाद पूरी ऊर्जा के साथ भारतीय टीम में लौट रहे स्टार बल्लेबाज ने अपने करियर के 72वें टेस्ट की 123वीं पारी में यह उपलब्धि दर्ज की।
 
विराट दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज 24 टेस्ट शतक पूरे किए हैं। इस सूची में उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ही हैं जिन्होंने केवल 66 पारियों में 24 शतक बनाए थे। विराट ने मैच में लगातार दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए कुल 230 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 139 रन बनाए। विराट को शर्मन लुईस ने आउट किया।
 
29 वर्षीय क्रिकेटर विराट भारत में सबसे तेज 3,000 रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा के साथ संयुक्त स्थान पर हैं। पुजारा पहले दिन 86 रन पर आउट हो गए थे। विराट ने साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
 
विराट भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने की सर्वकालिक सूची में फिलहाल 8वें नंबर पर हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ (13,265), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781), वीरेन्द्र सहवाग (8,503), सौरव गांगुली (7,212), दिलीप वेंगसरकर (6,868) हैं। 
ये भी पढ़ें
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को