गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vijay Shankar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (22:52 IST)

टीएनपीएल में खेलने के लिए उतरे विजय शंकर, चोटिल होने से विश्व कप से हो गए थे बाहर

Vijay Shankar। टीएनपीएल में खेलने के लिए उतरे विजय शंकर, चोटिल होने से विश्व कप से हो गए थे बाहर - Vijay Shankar
चेन्नई। भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर चोट से उबरने के बाद शुक्रवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में खेलने के लिए उतरे। चोटिल होने के कारण उन्हें विश्व कप में बीच से बाहर होना पड़ा था।
 
शंकर ने चौथे सत्र में टीएनपीएल में पदार्पण किया। वे तिरुनेलवेली में पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर गिलीज की तरफ से टुटि पैट्रियट्स के खिलाफ खेलने के लिए उतरे।
 
भारत 'ए' की तरफ से खेलने और चोटों की वजह से वे टीएनपीएल के पहले 3 सत्र में नहीं खेल पाए थे। यह ऑलराउंडर आईसीसी विश्व कप में 3 मैच खेलने के बाद चोटिल हो गया था। उन्हें पांव की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था।
 
टीएनपीएल में उन्होंने केवल 3 रन बनाए और 3.5 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही विकेट हासिल किया। 
ये भी पढ़ें
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड बहाल, लेकिन ICC द्वारा निलंबन जारी रहेगा