• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India, Shikhar Dhawan
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जुलाई 2018 (01:45 IST)

टेस्ट से पूर्व टीम इंडिया की हवा निकली, धवन का डबल 0, पुजारा भी सस्ते में निपटे

टेस्ट से पूर्व टीम इंडिया की हवा निकली, धवन का डबल 0, पुजारा भी सस्ते में निपटे - Team India, Shikhar Dhawan
चेम्सफोर्ड। इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व काउंटी टीम एसेक्स के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे और अंतिम दिन ड्रॉ समाप्त हुए एकमात्र 3 दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम की कुछ कमजोरियां निकलकर सामने आ गईं।
 
 
भारतीय गेंदबाज एसेक्स को पहली पारी में ऑलआउट नहीं कर पाए, भारतीय स्पिनरों को कोई विकेट नहीं मिला, ओपनर शिखर धवन ने दोनों पारियों में शून्य अपने नाम के आगे दर्ज करा लिया और चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में भी सस्ते में निपट गए।
 
भारत ने पहली पारी के 395 रनों के स्कोर के जवाब में एसेक्स ने तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को 5 विकेट पर 237 रनों से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पहली पारी 94 ओवरों में 8 विकेट पर 359 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को पहली पारी में 36 रन की बढ़त हासिल हुई।
 
भारत ने दूसरी पारी में चायकाल के बाद जब 2 विकेट खोकर 89 रन बनाए थे कि बारिश आ जाने के कारण खेल रोक देना पड़ा और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। शिखर मैच की दूसरी पारी में भी शून्य पर आउट हुए जबकि पहली पारी में 1 रन बनाने वाले पुजारा दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए।
 
मैच ड्रॉ होने के समय लोकेश राहुल 64 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 36 और अजिंक्य रहाणे 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर क्रीज पर थे। राहुल पहली पारी में अर्द्धशतक बनाने वाले ओपनर मुरली विजय की जगह ओपनिंग में उतरे थे।
 
भारत ने दूसरी पारी में जब खेलना शुरू किया, तो उम्मीद थी कि पहली पारी में 0 पर आउट होने वाले शिखर बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन वे दूसरी पारी में भी अपना खाता नहीं खोल पाए। शिखर पहली पारी में पहले ओवर की 3री गेंद पर बोल्ड हो गए थे। मैट कोल्स ने उनका विकेट लिया था। दूसरी पारी में वे दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू क्विन के शिकार बने। इस बार उन्हें क्विन ने बोल्ड किया।
 
शिखर दोनों पारियों में 3-3 गेंद ही खेल सके जिससे दौरे में उनका स्कोर कार्ड लगातार खराब होता जा रहा है। शिखर ने इस दौरे की शुरुआत में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में 74 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वे 4, 10, 5, 40, 36, 44, 0, 0 के स्कोर ही बना पाए हैं।
 
पुजारा का विकेट पॉल वाल्टर ने लिया। पुजारा ने 35 गेंदों पर 23 रनों में 5 चौके लगाए। टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा इंग्लिश काउंटी में लगातार खेल रहे हैं लेकिन वे अब तक अपनी लय में नहीं आ पाए हैं। पुजारा ने मई-जून में काउंटी में यार्कशायर की तरफ से कई मैच खेले थे जिनमें वे सिर्फ 1 शतक और 1 अर्द्धशतक बना पाए। उनकी ये 2 पारियां मई के आखिर में थीं जबकि जून में उन्होंने 14, 19, 6, 0, 0, 32, 23, 17 रन बनाए। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले महीने एकमात्र टेस्ट मैच में पुजारा ने 35 रन बनाए थे और इस अभ्यास मैच में उन्होंने 1 और 23 रन बनाए।
 
राहुल ने पहली पारी में 6ठे नंबर पर खेलते हुए 58 रन बनाए थे और अब दूसरी पारी में नाबाद 36 रन बनाकर उन्होंने ओपनिंग के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। इससे पहले एसेक्स की पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पिनरों से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई। गुरुवार को दूसरे दिन के खेल में लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने सिर्फ 2 ओवर डाले थे और शुक्रवार को 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 और ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने 5 ओवर डाले। तीनों स्पिनरों ने कुल 11 ओवर डाले और उन्हें 62 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।
 
एसेक्स की पारी के सभी 8 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले। उमेश यादव ने 18 ओवरों में मात्र 35 रन दिए और 4 विकेट लिए। ईशांत शर्मा ने 19 ओवरों में 59 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 12 ओवरों में 54 रन दिए जबकि शार्दुल ठाकुर ने 13 ओवरों में 58 रन देकर 1 विकेट लिया। टेस्ट टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा गेंदबाजी की लेकिन 21 ओवरों में 68 रन देकर वे कोई विकेट नहीं ले पाए।
 
एसेक्स की तरफ जेम्स फोस्टर ने 23 और पॉल वॉल्टर ने 22 रनों से पारी को आगे बढ़ाया। फोस्टर ने 42 रन बनाए और उन्हें यादव ने बोल्ड किया। यादव ने कोल्स को 0 पर आउट किया। वॉल्टर ने 123 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 75 रन बनाए। वॉल्टर को ईशांत ने आउट किया। आरोन निज्जर 29 और फिरोज खुशी 14 रन पर नाबाद रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
T20 ब्लास्ट में गप्टिल का धमाका, 35 गेंदों में लगाया शतक