• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stuart Broad, England, fast bowler, Ashes series
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (22:10 IST)

स्टुअर्ट ब्रॉड को आलोचकों से कोई शिकायत नहीं

स्टुअर्ट ब्रॉड को आलोचकों से कोई शिकायत नहीं - Stuart Broad, England, fast bowler, Ashes series
मेलबर्न इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज श्रृंखला के चौथे मैच में आज यहां चार विकेट झटकने के बाद कहा कि उन्हें ऐसे आलोचको से कोई शिकायत नहीं जो खराब फार्म के कारण उन्हें टीम से बाहर करने की बात कर रहे थे। श्रृंखला में बुरे प्रदर्शन की वजह से नॉटिंघमशर का यह तेज गेंदबाज विरोधियों के निशाने पर था।


पर्थ टेस्ट में करियर का सबसे बुरा प्रदर्शन (बिना किसी सफलता के 142 रन) करने के बाद पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी उनकी आलोचना की थी। अपना 113वां टेस्ट मैच खेल रहे ब्रॉड ने माना कि वह पर्थ में जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक हो गए थे। उनका ध्यान विकेट लेने के बजाय रन रोकने पर था।

ब्रॉड ने पहली पारी में 51 रन पर चार विकेट लेने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है जब भी आप मैदान में उतरते हैं तो आप अपने करियर के लिए खेलते है, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दवाब है।’ उन्होंने कहा, ‘चीजें कैसी होंगी आपको यह नहीं पता होता, आपको अपनी मानसिकता पर ध्यान देने की जरुरत होती है। आपके काम की नैतिकता सुनिश्चित करती है कि आप अपना सर्वश्रष्ठ करे।

ब्रॉड ने कहा कि सही कहूं तो पिछले कुछ सप्ताह काफी खराब रहे है और मेरे बारे में क्या लिखा और कहा गया मैं उन सब से अनजान हूं।’ ब्रॉड की गेंदबाजी के कारण पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 327 रन पर सिमेटने के बाद श्रृंखला गवां चुके इंग्लैंड को वापसी का मौका मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने चार दिन का टेस्ट दो दिन में जीता