कमिंस ने पुछल्ले बल्लेबाजों को बाउंसर फेंकने का किया बचाव
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैस कमिंस ने रविवार को यहां कहा कि एशेज श्रृंखला के बाकी बचे 2 मैचों में बाउंसरों के संभावित खतरे के बाद भी उनकी टीम के गेंदबाज इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को बाउंसर डालना जारी रखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की श्रृंखला के शुरुआती 3 मैचों को जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली है और चौथा मैच यहां के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार से खेला जाएगा। पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कमिंस की गेंद सिर के पास लगने से इंग्लैंड के 11वें नंबर के बल्लेबाल जेम्स एंडरसन चोटिल हो गए थे।
कमिंस ने कहा कि पुछल्ले बल्लेबाजों को बाउंसर फेंकने की नीति में कुछ गलत नहीं है और इस सत्र में उन्होंने भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की 50 से अधिक बाउंसर का सामना किया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन ने अंपायरों से चौथे और 5वें टेस्ट में ऐसी आक्रमक गेंदबाजी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा था।
कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को जान-बूझकर निशाना बनाया है और वे ऐसा करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि उन्हें आउट करने का ये सबसे अच्छा तरीका है। वे सभी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में शतक बनाया है और एंडरसन का सर्वोच्च स्कोर 80 के आस-पास है। हमें पता है कि उनसे कैसे निपटना है और इसके लिए हम नेट पर काफी समय दे रहे हैं। श्रृंखला में अब तक मैंने भी 50 से अधिक बाउंसरों का सामना किया है इसलिए हम भी उन्हें ऐसा जवाब दे रहे हैं। (भाषा)