किसी विदेशी जमीन पर यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट पदार्पण के दौरान उन्होंने कैरिबियाई धरती पर शतक जड़ा था। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर 2 टेस्ट शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल के सामने यह अग्नि परीक्षा थी जो उन्होंने पास कर ली।A memorable century for Yashasvi Jaiswal in his first Test on Australian soil #WTC25 | Follow #AUSvIND live https://t.co/S9JXIoxvKC pic.twitter.com/hr9056M21T
— ICC (@ICC) November 24, 2024