प्रतिबंध को चुनौती नहीं देंगे स्टीव स्मिथ
मेलबोर्न। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ किए जाने के प्रकरण को लेकर उन पर लगाए गए 1 साल के प्रतिबंध को चुनौती नहीं देंगे। उन्होंने सजा को सही ठहराते हुए कहा कि इसका मकसद एक कड़ा संदेश देना है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने प्रकरण को लेकर स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर 1-1 साल और युवा गेंदबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया है। दक्षिण अफ्रीका का दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बुरा साबित हुआ। इस प्रकरण के अलावा मेहमान टीम को टेस्ट श्रृंखला में 1-3 से हार का भी सामना करना पड़ा।
स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा कि मैं इससे उबरने और दोबारा देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। लेकिन मैं ऐसा केवल टीम की कप्तानी की पूरी जिम्मेदारी लेने के संबंध में कह रहा हूं। मैं प्रतिबंध को चुनौती नहीं दूंगा। सीए ने एक कड़ा संदेश देने के लिए प्रतिबंध लगाए हैं और मैंने उसे स्वीकार कर लिया है। ऐसी अटकलें हैं कि वॉर्नर सजा को चुनौती दे सकते हैं। (भाषा)