• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith
Written By
Last Updated :रांची , शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (14:14 IST)

ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, स्मिथ टी-20 श्रृंखला से बाहर

ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, स्मिथ टी-20 श्रृंखला से बाहर - Steve Smith
रांची। भारत के हाथों वनडे श्र्ंखला में करारी हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा, जब कप्तान स्टीव स्मिथ कंधे की चोट के कारण 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए। स्मिथ को भारत के खिलाफ नागपुर में 5वें वनडे के दौरान कंधे में चोट लगी थी। उन्होंने यहां गुरुवार को अभ्यास सत्र के बाद एमआरआई कराया और शुक्रवार को अधिकांश इंडोर अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया।
 
टीम डॉक्टर रिचर्ड सा ने एक बयान में कहा कि स्मिथ को भारत के खिलाफ नागपुर में 5वें वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। मैच के बाद उसने कंधे में सूजन की शिकायत की थी। वे बल्लेबाजी और फील्डिंग में सहज मूवमेंट नहीं कर पा रहे थे। 
 
उन्होंने कहा कि उनका एमआरआई कराया गया है और कोई गंभीर चोट नहीं है। हमने कोई जोखिम नहीं लेते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया है। वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद आगे इलाज कराएंगे लेकिन उम्मीद है कि शेफील्ड शील्ड सत्र तक फिट हो जाएंगे। स्मिथ की गैरमौजूदगी में उपकप्तान डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभालेंगे। स्मिथ की जगह टीम में मार्कस स्टोइनिस लेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों वनडे श्रृंखला में 1-4 से पराजय झेलनी पड़ी है। स्मिथ खुद पूरी श्रृंखला में सिर्फ 142 रन बना सके। उन्होंने पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद से 1 भी टी-20 मैच नहीं खेला है। (भाषा)