गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smith and Warner return to the Australian team
Written By
Last Updated : रविवार, 5 मई 2019 (16:08 IST)

स्मिथ, वॉर्नर प्रतिबंध के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की तैयारी में

Smith and Warner। स्मिथ, वॉर्नर प्रतिबंध के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की तैयारी में - Smith and Warner return to the Australian team
ब्रिसबेन। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बीमारी से जूझने के बावजूद गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण लगे प्रतिबंध के बाद इस हफ्ते पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलने को तैयार हैं।

केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण 1 साल का प्रतिबंध झेलने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का पिछले हफ्ते ब्रिसबेन में विश्व कप पूर्व तैयारी शिविर के दौरान राष्ट्रीय टीम में स्वागत किया गया था।
 
स्मिथ और वॉर्नर दोनों इंडियन प्रीमियर लीग से लौटने के बाद से वायरस से पीड़ित हैं लेकिन रविवार को नेट सत्र में हिस्सा लिया। टीम को सोमवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 अभ्यास मैच खेलने हैं। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।
 
मैक्सवेल ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं, उम्मीद करते हैं कि वे फिट हो जाएंगे और खेलेंगे और मुझे लगता है कि अधिकांश खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में ठोस वापसी की।
 
वॉर्नर बेहतरीन फॉर्म में हैं और 12 पारियों में 692 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। कोच जस्टिन लैंगर ने भी शुक्रवार को जोर देते हुए कहा था कि इस जोड़ी और बाकी टीम के बीच कोई तनाव नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच के हाईलाइट्‍स