• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shane Warne, Australia team, coach, spin wizard
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (22:21 IST)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बनना चाहते हैं स्पिन के जादूगर वॉर्न

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बनना चाहते हैं स्पिन के जादूगर वॉर्न - Shane Warne, Australia team, coach, spin wizard
मेलबर्न। दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच बनने की इच्छा जताई है। वॉर्न का बयान मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोचिंग संभाल रहे डैरेन लैहमन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 2019 विश्वकप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।


वॉर्न का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह जरुर टीम की कोचिंग की जिम्मा संभालना चाहेंगे। वॉर्न ने कहा, 'निश्चित रूप से मैं किसी भी देश के लिए कोचिंग देने को तैयार हूं, खासकर ऑस्ट्रेलिया को। यदि उन्हें मेरी जरुरत है तो मैं उस टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं। मुझे यह मौका मिलता है तो मैं कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल सकता हूं। लेकिन यह सब समय पर निर्भर करेगा।'

लैहमन 2013 के एशेज सीरीज शुुरु होने से 16 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने थे। उन्हें मिकी आर्थर की जगह टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया था। ऑर्थर की कोचिंग में कंगारूओं को भारत दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था।

लैहमन की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक अपने घर में दो एशेज सीरीज जीते हैं जबकि इंग्लैंड की धरती पर दो हारे भी हैं। इसके अलावा टीम ने 2015 में विश्वकप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अपने नाम की है। (वार्ता)