गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan, Triangular T-20 series
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 मार्च 2018 (17:56 IST)

शाकिब अल हसन त्रिकोणीय टी20 सीरीज से बाहर

शाकिब अल हसन त्रिकोणीय टी20 सीरीज से बाहर - Shakib Al Hasan, Triangular T-20 series
ढाका। बांग्‍लादेश के धुरंधर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उंगलियों की चोट के चलते भारत और मेजबान श्रीलंका के साथ मंगलवार से शुरु होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में खेले गए त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में उंगली में चोट लग गई थी।


इसके चलते वह टेस्ट और टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले सप्ताह ही मेहदी हसन मिराज को शाकिब के कवर के तौर पर 16 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया था। ऑलराउंडर शाकिब के सीरीज से हटने के बाद अब महमुदूल्लाह त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में बांग्‍लादेश टीम की कप्तानी संभालेंगे।

इस बीच शाकिब ने बैंकॉक में दो आर्थापेडिस्ट से भी सलाह ली है, जिन्होंने उन्हें अभी कुछ दिन और आराम करने की सलाह दी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चोट के कारण सीरीज से बाहर शाकिब अल हसन