शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy, Delhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जनवरी 2019 (21:25 IST)

जोंटी सिद्धू के नाबाद शतक ने दिल्ली को संभाला

जोंटी सिद्धू के नाबाद शतक ने दिल्ली को संभाला - Ranji Trophy, Delhi
चेन्नई। जोंटी सिद्धू के नाबाद 104 रन ने दिल्ली को तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को नाजुक स्थिति से उबार कर छह विकेट पर 268 रन पर पहुंचा दिया।
 
 
तमिलनाडु के पहली पारी के 432 रन के जवाब में दिल्ली ने दो विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया था। दिल्ली अभी पहली पारी में 164 रन से पीछे है और उसके चार विकेट बाकी हैं।
 
दिल्ली और तमिलनाडु दोनों ही नॉकआउट की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं और अब देखना यही है कि पहली पारी में कौनसी टीम बढ़त हासिल करती है। दिल्ली अपने चार विकेट मात्र 49 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गयी थी। ध्रुव शौरी आठ और कप्तान नीतीश राणा छह रन बनाकर आउट हुए।
 
हिम्मत सिंह और सिद्धू ने पांचवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। हिम्मत को आर साई किशोर ने पगबाधा आउट किया। हिम्मत ने 94 गेंदों पर 39 रन में तीन चौके लगाए। विकेटकीपर अनुज रावत छह रन बनाकर आउट हुए।
 
दिल्ली का छठा विकेट 142 के स्कोर पर गिरा लेकिन सिद्धू ने फिर ललित यादव के साथ शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। दोनों ने सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 126 रन जोड़ डाले हैं। सिद्धू ने 225 गेंदों पर नाबाद 104 रन की शानदार पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए हैं जबकि ललित 143 गेंदों पर नाबाद 65 रन में 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।