बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy 2024-25 Virat Kohli, Rishabh Pant included in Delhi's probable list
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (18:00 IST)

5 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिख सकते हैं विराट कोहली

5 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिख सकते हैं विराट कोहली - Ranji Trophy 2024-25 Virat Kohli, Rishabh Pant included in Delhi's probable list
Ranji Trophy 2024-25 Probable List :  दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम के संभावित खिलाड़ियों की 84 सदस्यीय विशाल सूची में जगह मिली है लेकिन इन दोनों के पूरे सत्र के दौरान टीम की ओर से लाल गेंद के किसी मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने की संभावना नहीं है।
 
अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को हालांकि इस सूची में जगह नहीं मिली है। देश के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) और भारतीय टीम में जगह बनाने के एक अन्य दावेदार हर्षित राणा (Harshit Rana) संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं।
 
कोहली ने दिल्ली के लिए पिछली बार 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था जबकि पंत पिछली बार टीम की ओर से लाल गेंद का मुकाबला कोविड-19 महामारी की शुरुआत से पहले खेले थे।

डीडीसीए के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘यह एक प्रोटोकॉल है। वे हमारे पंजीकृत खिलाड़ी हैं और अगर वे खेलना चाहते हैं तो उनका नाम संभावित खिलाड़ियों की सूची में डालना हमारी जिम्मेदारी है।’’
 
सौ टेस्ट खेलने वाले 35 वर्षीय इशांत के मामले में यह समझा जाता है कि उनके रणजी ट्रॉफी खेलने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब वह राष्ट्रीय टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं।
 
इशांत पहली दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी नहीं खेले थे लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं या नहीं। यह टी20 टूर्नामेंट आईपीएल नीलामी (IPL Auction) से ठीक पहले आयोजित किया जाएगा।
 
उनके प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।


सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के बेटे सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) ने भी संभावित खिलाड़ियो की सूची में जगह बनाई है।
 
हालांकि सभी की निगाहें मयंक पर होंगी जिन्होंने पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने से पहले आईपीएल में 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करके सभी का ध्यान खींचा था।
 
मयंक के पास अब बीसीसीआई (BCCI) का तेज गेंदबाजों का अनुबंध है और वह पिछले पांच महीनों से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। वह अब सिमुलेशन में प्रतिदिन कम से कम 15 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं।
 
उम्मीद है कि वह दिल्ली के लिए खेलेंगे क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत ए टीम का चयन करेंगे और अगर वह फिट हैं तो वह उस टीम में जगह बनाने के दावेदार होंगे। (भाषा)