बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Rohit Sharma downward spiral continues in ICC Test ranking
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (16:14 IST)

ICC Test Ranking के टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा मुहाने पर

पंत फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में, रोहित और कोहली खिसके

ICC Test Ranking के टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा मुहाने पर - Virat Kohli and Rohit Sharma downward spiral continues in ICC Test ranking
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वापसी टेस्ट में शानदार शतक की बदौलत बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में छठे स्थान पर प्रवेश किया लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तालिका में खिसक गये।

पंत (731 रेटिंग अंक) ने चेन्नई बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के पहले मैच में शतक जड़ा था। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (751) टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक की बदौलत पांचवें स्थान पर पहुंच गये।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि शीर्ष 10 में अपना स्थान बरकरार रखा है लेकिन वह पांच स्थान खिसक गये हैं और 10वें स्थान पर बने हुए हैं। उनके 716 रेटिंग अंक हैं।कोहली को भी पांच स्थान का नुकसान हुआ जिससे वह शीर्ष 10 से बाहर हो गये और अब वह तालिका में 12वें स्थान पर हैं।
गॉल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड टेस्ट में शीर्ष 10 गेंदबाजी रैंकिंग में बदलाव हुआ है जिसमें प्रभात जयसूर्या ने नौ विकेट झटककर खेल के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के तौर पर खुद को साबित करते हुए पांच पायदान की छलांग लगायी और आठवें स्थान पर पहुंच गये।

जयसूर्या (743 अंक) श्रीलंका के तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने असिथा फर्नांडो (700) को पछाड़ा जो दो पायदान खिसककर 13वें स्थान पर पहुंचे।बल्लेबाजी रैंकिंग में कामिंडु मेंडिस 16वें और धनंजय डि सिल्वा आल राउंडर रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज हो गये हैं।

वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के युवा स्टार रहमनुल्लाह गुरबाज और आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचे।अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (668) वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में आठ पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिर्फ 114 से 910 रुपए देकर फैंस खरीद सकेंगें महिला T20I World Cup मैच के टिकट्स