• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahmat Shah
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2019 (23:21 IST)

रहमत शाह शतक से चूके, आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मजबूत स्थिति में

Rahmat Shah। रहमत शाह शतक से चूके, आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मजबूत स्थिति में - Rahmat Shah
देहरादून। रहमत शाह अपने पहले टेस्ट शतक से 2 रन से चूक गए लेकिन अफगानिस्तान ने पहली पारी में बड़ी बढ़त लेकर शनिवार को दूसरे दिन आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
 
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शाह ने 214 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली जबकि असगर अफगान (67) और हशमतुल्लाह शाहिदी (61) ने अपना-अपना पहला अर्द्धशतक लगाया जिससे अफगानिस्तान ने 106.3 ओवरों में आउट होने से पहले 314 रन बना लिए।
 
आयरलैंड की पहली पारी शुक्रवार को 172 रन पर सिमट गई थी। दूसरे दिन स्टंप तक आयरलैंड ने 12 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए। आयरलैंड की टीम अब भी अफगानिस्तान से 120 रन पीछे है।
 
अफगानिस्तान ने दिन की शुरुआत 90 रन पर 2 विकेट से शुरू की जिसके बाद शाह और शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी कर 300 से अधिक स्कोर की नींव रखी। शाह ने अपनी पारी में 15 चौके लगाए जबकि शाहिदी ने 6 चौके लगाए।
 
कप्तान अफगान ने 92 गेंद में 6 चौके की मदद से 67 रन बनाए। आयरलैंड के लिए मध्यम गति के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट थॉम्प्सन ने 3 जबकि जॉर्ज डोकरेल, एंडी मैकब्रिने और जेम्स कैमरून-डॉव ने 2-2 विकेट चटकाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, एकदिवसीय क्रिकेट के लिए भी उपयुक्त हूं मैं