• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. No water scarcity at Maharashtra Cricket Stadium on Second day of Pune Test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (16:11 IST)

INDvsNZ टेस्ट में गर्मी से बेहाल हुए दर्शक, लेकिन शुक्र है आज मिल गया पानी

भारत . न्यूजीलैंड टेस्ट : पुणे में दूसरे दिन पेयजल की कोई कमी नहीं

INDvsNZ टेस्ट में गर्मी से बेहाल हुए दर्शक, लेकिन शुक्र है आज मिल गया पानी - No water scarcity at Maharashtra Cricket Stadium on Second day of Pune Test
INDvsNZभारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पेयजल की दिक्कत झेलने के बाद मेजबान क्रिकेट संघ ने दूसरे दिन शुक्रवार को जरूरी इंतजाम किये जिससे प्रशंसकों को शिकायत नहीं रही ।

दूसरे दिन 20 लीटर के कैन में करीब एक लाख लीटर आरओ का पानी उपलब्ध कराया गया और अलग अलग बूथों पर बांटा भी गया ।

अधिकारियों ने कहा कि दूसरे दिन 20 लीटर की 3800 बोतलें उपलब्ध कराई गई जबकि 500 बोतलें बैकअप के लिये रखी गई थी।


पहले दिन पानी नहीं मिलने के कारण नाराज दर्शकों ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के खिलाफ नारेबाजी की थी।एमसीए सचिव कमलेश पिसाल ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर माफी भी मांगी थी । उन्होंने कहा था ,‘‘ सभी प्रशंसकों से हम माफी मांगना चाहते हैं । हम सुनिश्चित करेंगे कि आगे ऐसा नहीं हो।’’

एमसीए सीईओ अजिंक्य जोशी, सचिव पिसाल और अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया से मुलाकात की और स्टेडियम से जुड़े मसलों पर चर्चा की ।इनमें मीडिया बॉक्स बेहतर बनाने की भी बात रखी गई क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान यहां कामचलाऊ इंतजाम किये जाते हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
23 साल बाद भारतीय जमीन पर टीम इंडिया ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड