पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे
INDvsNZ टेस्ट के दौरान MCA ने माफी मांगी
INDvsNZभारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान पानी की बोतलें पहुंचने में देरी के कारण एमसीए स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई और कुछ प्रशंसकों ने मेजबान संघ के खिलाफ नारे लगाए। बाद में मेजबान संघ ने इस चूक के लिए माफी मांगी।
बृहस्पतिवार को शुरू हुए मुकाबले के लिए लगभग 18 हजार दर्शक मैदान पर पहुंचे।महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (MCA) स्टेडियम के अधिकांश हिस्से में छत नहीं है और धूप में बैठे प्रशंसक जब पहले सत्र के खेल के बाद पानी लेने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पानी की बोतलें उपलब्ध नहीं हैं।
पानी के लिए बूथ पर भीड़ बढ़ती गई और कुछ देर इंतजार करने के बाद प्रशंसक एमसीए के खिलाफ नारे लगाने लगे। तब तक सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को शांत करने के लिए पानी की बोतलें बांटनी शुरू कर दी थीं।
एमसीए सचिव कमलेश पिसल ने बाद में मीडिया से कहा, हम सभी प्रशंसकों से असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि आगे सब कुछ ठीक रहे। हमने पानी की समस्या का समाधान पहले ही कर लिया है।
उन्होंने कहा, इस बार हमने दर्शकों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने का फैसला किया है और इसमें कुछ दिक्कतें आईं क्योंकि लंच ब्रेक के दौरान कुछ स्टॉल पर पानी खत्म हो गया था क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी।
कमलेश ने कहा, पानी के कंटेनरों को भरने में हमें 15 से 20 मिनट लगे और चूंकि इसमें देरी हो गई थी इसलिए हमने उन्हें मुफ्त में बोतलबंद पानी देने का फैसला किया।
यह सब स्टेडियम के हिल एंड में मीडिया और कमेंट्री सेंटर के पास हुआ।हालांकि स्थिति और खराब नहीं हुई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शहर के बाहरी इलाके में स्थित स्टेडियम में पानी लाने वाले वाहनों को सुबह के समय भारी ट्रैफिक के कारण देरी हो गई।
प्रशंसकों के एक अन्य समूह को स्टेडियम में फिर से प्रवेश करने की अनुमति के लिए सुरक्षाकर्मियों से बहस करते देखा गया जबकि नियमों के अनुसार उन्हें ऐसा करने की मनाही है। चाय के ब्रेक तक स्थिति को नियंत्रित किया गया।
(भाषा)