गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vows to take decisive lead against Proteas on a placid surface
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (17:21 IST)

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारत को सीरीज जीतने के लिए तीसरे टी-20 में जीत दर्ज करनी होगी

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका - India vows to take decisive lead against Proteas on a placid surface
India vs South Africa 3rd T20 : भारतीय टीम बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज में मेजबान टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त ले इरादे से उतरेगी।

भारत को अगर इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो उसे दृढ़ संकल्प के साथ इस मैच में जीत हासिल कर अपनी बढ़त को 2-1 करना होगा। तब उसके पास सीरीज जीतने का अवसर होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका पिछले मुकाबले में भारत पर मिली तीन विकेट की जीत के सिलसिले को बरकरार रखने मैदान में पर उतरेगा। इसके साथ-साथ दोनों टीमें मौसम पर भी नजरें बनाए हुए होंगी। मौसम विभाग जोहान्सबर्ग में बारिश की आशंका जताई है।

ऐसा माना जा रहा भारत तीसरे टी-20 मैच के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बदलाव कर सकता है। अभिषेक शर्मा की जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। तो वही गेंदबाजी में आवेश खान की जगह यश दयाल को एकादश में जगह मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका की हालिया जीत में ट्रिस्टन स्टब्स ने एक बार फिर अहम भूमिका के साथ टेस्ट फॉर्म को बरकरार रखते हुए 47 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। स्टब्स ने ऐसे समय दक्षिण अफ्रीकी टीम को स्थिरता प्रदान की थी जब अन्य बल्लेबाज इस श्रृंखला में लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है ऐसे में भारत की ओर से तीसरे मैच में एक बार फिर संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन पर नजर होगी। दोनों टीमों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम श्रृंखला में परिणाम ला सकेगी।(एजेंसी)
संभावित भारतीय टीम:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशाक, आवेश खान और यश दयाल।

संभावित दक्षिण अफ्रीका टीम:- एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपामला (तीसरा और चौथा टी-20)और ट्रिस्टन स्टब्स।

ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति