• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. mahatma gandhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (21:20 IST)

ख्यात क्रिकेटरों ने बापू और शास्त्री जी को किया याद

ख्यात क्रिकेटरों ने बापू और शास्त्री जी को किया याद - mahatma gandhi
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता, बापू जैसे नामों से पहचाने जाने वाले महात्मा गांधी को आज उनके 148वीं जयंती पर क्रिकेटरों ने याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्रिकेटरों ने और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका जन्मदिन भी 2 अक्टूबर को ही आता है।
 
'भारत रत्न' एवं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छता से जुड़ी एक वीडियो साझा करते हुए आज गांधी जयंती के अवसर पर लोगों को एक नया संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
 
उन्होंने लिखा, ‘हम सभी भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने की दिशा में योगदान दे सकते हैं। आइए, आज इस अवसर पर इसकी शुरुआत करें।’’ 
 
#गांधीजयंती पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए लिखा, ‘महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि। उपयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस।’ 
 
मोहम्मद कैफ ने भी गांधी के मशहूर संदेश को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘आप जो बदलाव देखना चाहते हैं, यह बदलाव आपको अपने में लाना होगा...महान महात्मा गांधी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि।’
 
गेंदबाज आरपी सिंह ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी, उन्होंने लिखा, ‘रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम, सीताराम सीताराम, भज प्यारे तू सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,सब को सन्मति दे भगवान #गांधीजयंती।’’ 
 
पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘महात्मा गांधी को उनके 148वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि। उनके विचार हमारा मार्गदर्शन करते रहें।’
 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने गांधी के मशहूर संदेश को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘उनकी जिंदगी कितनी संपूर्ण रही होगी, जो कि वह कहते थे, ‘मेरी जिंदगी एक संदेश है'। इस खास दिन पर गांधी के शब्दों और उन्हें याद करते हुए।’ 
ये भी पढ़ें
बेड़ियां तोड़कर क्रिकेट पिच पर उतरीं कश्मीर की महिला क्रिकेटर