गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kuldeep Yadav
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (17:02 IST)

कोहली की कप्तानी पर क्या बोले कुलदीप यादव...

कोहली की कप्तानी पर क्या बोले कुलदीप यादव... - Kuldeep Yadav
कोलंबो। भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने कप्तान विराट कोहली को करिश्माई कप्तान बताते हुए कहा है कि वे गेंदबाजों को काफी सहयोग और आजादी देते हैं। भारत ने श्रीलंका को बुधवार को एकमात्र टी-20 मैच में 6 विकेट से हराया। इससे पहले टेस्ट और वनडे श्रृंखला क्रमश: 3-0 और 5-0 से जीती। 
 
यादव ने कहा कि विराट आपको वे सब देते हैं, जो आप मैदान पर चाहते हैं। जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो वे आकर मुझसे पूछते हैं कि तुम्हें कैसी फील्ड चाहिए? गेंदबाज को यही चाहिए होता है। वे गेंदबाज को पूरी आजादी देते हैं। 
उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी टेस्ट श्रृंखला, वनडे श्रृंखला और अब टी-20 में मेरा पूरा साथ दिया। मैं इस तरह की टीम एकता और कप्तान से बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि मैदान पर कोहली की प्रतिबद्धता दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत है। 
 
उन्होंने कहा कि वे बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों में मोर्चे से अगुवाई करते हैं और जब फील्डिंग करते हैं तो जान लगा देते हैं। मैदान पर या नेट पर उनको देखने से ही प्रेरणा मिलती है। 
 
यादव ने कहा कि उनको देखकर अगर हम अपनी फील्डिंग में 1 प्रतिशत भी सुधार कर सकें तो बहुत होगा। वे युवा खिलाड़ियों को बताते हैं कि उनसे क्या चाहिए और हम टीम से क्या चाहते हैं। यादव को इस दौरे पर कुछ मौके मिले और उन्होंने अपने प्रदर्शन पर संतोष जताया। 
 
उन्होंने कहा कि अभी तक यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे आखिरी टेस्ट मैच में मौका मिला और आखिरी 2 वनडे भी खेले। टी-20 में भी प्रदर्शन अच्छा रहा। 
 
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। हर कोई अपना योगदान देना चाहता है, खासकर तब जबकि कप्तान और कोच रोटेशन का फैसला लेते हैं। मैं इस नीति से खुश हूं, क्योंकि विश्व कप से पहले वे सभी को आजमाना चाहते हैं। (भाषा)