दुनिया की नंबर एक टीम बनना चाहती है वेस्टइंडीज : होल्डर
ग्रोस आइलेट। इंग्लैंड से श्रृंखला जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम का मुख्य लक्ष्य दुनिया की नंबर एक टीम बनना है।
वेस्टइंडीज तीसरा टेस्ट भले ही हार गया लेकिन पहले दो टेस्ट जीतकर श्रृंखला अपने नाम की। होल्डर ने कहा, ‘हमें खेल के तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाजों को और प्रयास करने होंगे। हमारा पहला लक्ष्य दुनिया की नंबर एक टीम बनना है और इसके लिए प्रदर्शन में काफी सुधार करने होंगे।’
सत्तर और अस्सी के दशक में अपना परचम लहराने वाली वेस्टइंडीज टीम आईसीसी की ताजा रैंकिंग में आठवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज को अब जुलाई में खत्म होने वाले विश्व कप तक कोई टेस्ट नहीं खेलना है। उसे अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है।