• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian batting line up gains momentum
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (20:58 IST)

पहले टेस्ट के तीसरे दिन संभली भारतीय पारी, लंच तक 66 रन बनाकर खोया सिर्फ 1 विकेट

पहले टेस्ट के तीसरे दिन संभली भारतीय पारी, लंच तक 66 रन बनाकर खोया सिर्फ 1 विकेट - Indian batting line up gains momentum
नाटिंघम:  सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने समझदारी भरा खेल जारी रखा जिसने भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित पहले सत्र में अपनी पहली पारी का स्कोर पांच विकेट पर 191 रन तक पहुंचाया।
 
भारत को अब आठ रन की बढ़त मिल गयी है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाये थे। लंच के समय राहुल (202 गेंदों पर 77 रन) और रविंद्र जडेजा (53 गेंदों पर 27 रन) क्रीज पर थे। भारत ने पहले सत्र में ऋषभ पंत का विकेट गंवाया जिन्होंने 20 गेंदों पर 25 रन बनाये।
 
 
भारत ने पहले सत्र में सहजता से बल्लेबाजी की और 66 रन जोड़े। राहुल और जडेजा अभी तक छठे विकेट के लिये 46 रन जोड़ चुके हैं। इन दोनों को इंग्लैंड के गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। जडेजा के हर अगले शॉट में उनका बढ़ा आत्मविश्वास नजर आया।
 
भारत ने सुबह चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी केवल 11 गेंद का खेल हुआ था कि बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इस बीच का आकर्षण वह खूबसूरत कवर ड्राइव था जो पंत ने जेम्स एंडरसन (33 रन देकर दो) पर लगाया था। बारिश के कारण पहले 95 मिनट में केवल 11 गेंदें ही डाली जा सकीं।
 
खेल फिर से शुरू होने पर पंत ने ओली रॉबिन्सन (55 रन देकर दो) के बाउंसर पर नीचे झुकने के बजाय उसपर बल्ले का बल लगाकर विकेटकीपर के ऊपर से छह रन के लिये भेजा लेकिन अगली गेंद की अतिरिक्त उछाल पर वह गच्चा खाकर शार्ट कवर पर आसान कैच दे बैठे।
 
राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन जडेजा अपने नैसर्गिक अंदाज में खेले। उन्होंने इस बीच टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किये और इस तरह से 200 विकेट और 2000 रन का ‘डबल’ भी पूरा किया। जडेजा के नाम पर 221 विकेट दर्ज हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय आलराउंडर हैं।
 
 
इंग्लैंड ने इस बीच अपना तीसरा ‘रिव्यू’ भी गंवाया। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर राहुल के खिलाफ विकेट के पीछे कैच के लिये यह रिव्यू लिया गया था।
 
गुरुवार को भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 97 रन था लेकिन उसने 15 रन और 35 गेंदों के अंदर रोहित शर्मा (107 गेंदों पर 36), चेतेश्वर पुजारा (16 गेंदों पर चार), विराट कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (पांच) जैसे मंझे हुए बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये।एंडरसन ने पुजारा और कोहली को लगातार गेंदों पर आउट किया जबकि रहाणे रन आउट हुए थे।
ये भी पढ़ें
पहलवान दीपक के कोच पर बड़ा एक्शन! रैफरी से हाथापाई पर ओलंपिक से हटाया