• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won the toss and elected to field against Srilanka in second T20I
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (18:57 IST)

दूसरे टी-20 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

दूसरे टी-20 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी - India won the toss and elected to field against Srilanka in second T20I
वानखेड़े में 1-0 की बढ़त लेने वाली टीम इंडिया ने पुणे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम में दो बदलाव हुए हैं। सीरीज से बाहर हुए संजू सैमसन की जगह पर राहुल त्रिपाठी ने अपना टी-20 पदार्पण किया है। वहीं टीम में अर्शदीप सिंह भी शामिल हुए हैं।

पांड्या ने बताया कि मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी इस मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे। बुखार के कारण पहले टी20 से बाहर रहने वाले अर्शदीप सिंह ने भी टीम में वापसी की है।
 
पांड्या ने टॉस के बाद कहा, "पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। सोचा था कि बाद में ओस आ सकती है, और विकेट अच्छा दिखता है और बदलना नहीं चाहिये। मुझे नहीं पता था कि (पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का यहां बेहतर रिकॉर्ड है)। हमने पहले टी20 में जिस तरह से गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया उससे खुश हूं। वानखेड़े में 160 रन का बचाव करने के लिये गेंदबाजों ने शानदार काम किया। त्रिपाठी पदार्पण करेंगे। हर्षल (पटेल) की जगह अर्शदीप वापस आये हैं।"
 
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, "आंकड़े बताते हैं कि पहले बल्लेबाजी करना बेहतर होता है। हमने बल्लेबाजी ही चुनी होती। शीर्ष क्रम के लिये प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
 
भारतीय एकादश : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
 
श्रीलंका एकादश : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनन्जय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
ये भी पढ़ें
सीनियर महिला टीम के ओपनर की अगुवाई में भारत को जिताई U19 T20 सीरीज, दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से रौंदा