शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shefali Verma guides India to a whitewash against South Africa
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (20:08 IST)

सीनियर महिला टीम के ओपनर की अगुवाई में भारत को जिताई U19 T20 सीरीज, दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से रौंदा

Shefali Verma
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने U19 टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका
को 4-0 से हराया। टॉस जीत कर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन भारतीय
टीम के बोलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखा कर दक्षिण अफ्रीका की पारी को तेरवे ओवर पर समेटा।

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर की दूसरी बॉल पर आल आउट कर 4-0 से जीत प्राप्त की. दक्षिण अफ्रीका 13 ओवर्स और 2 बॉल्स में केवल 54 रन्स ही बना पाई, वहीँ भारतीय टीम ने सिर्फ 9 ओवर्स और 2 बॉल्स में इस स्कोर को चेस किया। भारतीय u19 महिला टीम की खिलाडी यशश्री के खाते में तीन विकेट्स आए वहीँ पार्श्वि चोपड़ा, सोनम यादव और फलक नाज़ ने 2-2 विकेट्स लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को 54 पर ही सीमित कर इस सीरीज में जीत प्राप्त की।

भारतीय टीम की तरफ से शेफाली वर्मा 24 बॉल्स पर 20 रन्स बनाकर टॉप स्कोरर रहीं,वहीँ मेजबान टीम, साउथ अफ्रीका की खिलाडी कैला रेणके ने 24 बॉल्स पर 20 रन्स बनाए।शेफाली वर्मा की उम्र सिर्फ 18 होने की वजह से उन्हें भारतीय u19 महिला क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला। भारतीय U19 महिला टीम की कप्तान होने के साथ साथ शैफाली वर्मा भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट टीम की खिलाडी भी हैं। 

शेफाली के साथ साथ ऋचा घोष भी सीनियर महिला क्रिकेट में उनकी टीम मात हैं. इन दोनों खिलाडियों का
सीनियर प्लेयर्स के साथ खेलने का अनुभव 14 जनवरी,2023 से होने वाले U19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में बाकी
खिलाडियों के लिए भी ताकत बन कर उभरेगा। शेफालीवर्मा काफी दिनों से फॉर्म से बहार रहीं हैं लेकिन उनका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज पर बड़ी जीत दर्ज करना उन्हें वर्ल्ड कप जितने के लिए भी आत्मविश्वास
दिलाएगा।
ये भी पढ़ें
मेंडिस और शनाका के अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाए 206 रन