• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, England, 5th Test, 2nd day, 10 key points, Oval Test
Written By अतुल शर्मा

पांचवां टेस्ट : दूसरे दिन के खेल की 10 प्रमुख बातें

पांचवां टेस्ट : दूसरे दिन के खेल की 10 प्रमुख बातें - India, England, 5th Test, 2nd day, 10 key points, Oval Test
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड टीम के नाम रहा। जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड की नौवें विकेट के लिए 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम ने पहली पारी में 332 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से निराश किया। भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में दिन के खेल के समाप्त होने तक 6 विकेट गंवाकर 174 रन बना लिए थे। जानिए आज के दिन की 10 खास बातें...

 
1. जोस बटलर ने अपने जन्मदिन के दिन इंग्लैंड टीम को तोहफा देते हुए 89 रनों की जबर्दस्त पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। 
 
2. कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 18 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने यह उपलब्धि महज 382 पारियों में हासिल की। इस मामले में उन्होंने ब्रायन लारा (411 पारी) और सचिन तेंडुलकर (412 पारी) को पीछे छोड़ा।
 
3. अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे एलेस्‍टेयर कुक ने रहाणे का कैच लेकर एक नया कीर्तिमान रच दिया। वे भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। पहले नंबर पर सर विव रिचर्ड्स हैं जिन्होंने भारत के 39 खिलाड़ियों के कैच लिए थे।
 
4. भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने 79 रन देकर इंग्लैंड के 4 प्रमुख बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। जसप्रीत बुमराह को 83 रन और ईशांत शर्मा को 62 रन पर 3-3 विकेट मिले।
 
5. भारतीय टीम से दूसरे विकेट के लिए लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने 64 रनों की मह‍त्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 
 
6. 11वें ओवर में गेंद बदलने के साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की किस्मत भी बदली। मोईन अली को छोड़कर सभी गेंदबाजों को सफलता हाथ लगी।
 
7. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों ही टीमों के कुल 9 विकेट गिरे। 
 
8. पांचवें टेस्ट में शिखर धवन एक बार फिर नाकाम रहे। रहाणे और ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला।
 
9. इंग्लैंड टीम से जेम्स एंडरसन ने 20 रन, स्टोक्स ने 44 रन देकर 2-2 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 25 रन, सेम कुरेन ने 46 रन देकर भारत के 1-1 विकेट लिए।
 
10. इस टेस्ट से पदार्पण करने वाले हनुमा विहारी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।
ये भी पढ़ें
भाजपा मंत्री का बयान, राम मंदिर बनकर रहेगा, सरकार हमारी, सुप्रीम कोर्ट हमारा...