• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, Australia, ODI, Cricket Tournament,
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मार्च 2019 (22:28 IST)

ND Vs AUS ODI : केदार के कमाल और धोनी के धमाल से भारत ने पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

ND Vs AUS ODI : केदार के कमाल और धोनी के धमाल से भारत ने पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया - India, Australia, ODI, Cricket Tournament,
हैदराबाद। ‘सुपर फिनिशर’ महेंद्र सिंह धोनी और ‘भरोसेमंद’ केदार जाधव ने गेंदबाजों की मेहनत का पूरा सम्मान प्रदान करते हुए भारत को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत दिलाई।
 
भारत के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन कप्तान विराट कोहली (45 गेंदों पर 44) सहित शीर्ष क्रम के 4 विकेट 99 रन पर निकलने के कारण वह बैकफुट पर था। धोनी (72 गेंदों पर नाबाद 59, 6 चौके, 1 छक्का) और जाधव (87 गेंदों पर नाबाद 81, 9 चौके, 1 छक्का) ने ऐसे समय में परिस्थिति के अनुरूप बल्लेबाजी करके 5वें विकेट के लिए 141 रनों की अटूट साझेदारी की। इससे भारत 4 विकेट पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज करने और 5 मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त बनाने में सफल रहा।
 
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पेशेवराना अंदाज में गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा (76 गेंदों पर 50) और ग्लेन मैक्सवेल (51 गेंदों पर 40) भी भारतीय आक्रमण के सामने सहज होकर नहीं खेल पाए। एलेक्स कैरी (नाबाद 36) और नाथन कूल्टर नाइल (28) के बीच 7वें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 236 रन तक ही पहुंच पाया।
 
पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और ऐसी परिस्थिति में अगर भारतीयों ने अच्छी गेंदबाजी की तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी प्रभाव छोड़ा। शीर्ष क्रम में कोहली को छोड़कर भारत का कोई भी अन्य बल्लेबाज सहज नहीं दिखा। यहां तक रोहित शर्मा (66 गेंदों पर 37) भी अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए भले ही उन्होंने शिखर धवन (0) के दूसरे ओवर में पैवेलियन लौटने के बाद कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े।
कूल्टर नाइल (46 रन देकर 2) पर लगाए गए चौके हों या फिर पैट कमिन्स की शॉर्ट पिच गेंद पर लगाया गया छक्का, कोहली के शॉट में उनकी टाइमिंग और कौशल का शानदार समन्वय दिखा लेकिन वह जैसन बेहरनडॉर्फ पर लगाया गया शॉट था, जो अंपायर के बगल से दनदनाता हुआ बाउंड्री पार गया था।
 
कोहली (6 चौके, 1 छक्का) ने एडम जंपा (49 रन देकर 2) पर भी लगातार 2 चौके लगाकर उनकी लय बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन अगली गेंद उनके पैड से टकराई, ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और भारतीय कप्तान को पैवेलियन लौटना पड़ा। यहां से पारी लड़खड़ा गई। रोहित ने हवा में लहराता कैच दिया जबकि अंबाती रायुडु (13) भी जंपा की लेग ब्रेक को नहीं समझ पाए। स्कोर 4 विकेट पर 99 रन हो गया।
 
इससे पहले कई अवसरों पर ऐसी परिस्थितियों में भारतीय नैया पार लगाने वाले धोनी पर फिर से बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी। उनके साथ जाधव थे और इन दोनों ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। धोनी के बल्ले से कुछ शॉट हवा में भी लहराए लेकिन जाधव की टाइमिंग सटीक थी। कमिन्स पर थर्डमैन पर लगाया गया उनका शॉट टाइमिंग का बेहतरीन नमूना था।
 
इन दोनों ने सहजता से स्कोर आगे बढ़ाया। इस बीच धोनी ने कूल्टर नाइल को अपनी ताकत दिखाकर छक्का भी जड़ा। इससे वे भारत की तरफ से सर्वाधिक छक्के (216) लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने रोहित (215) को पीछे छोड़ा। दूसरी तरफ जाधव ने 67 गेंदों पर अपना 5वां अर्द्धशतक पूरा किया और उसके बाद हर ओवर में गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाने की रणनीति अपनाई। धोनी ने 68 गेंदों पर पचासा पूरा करके आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। उनका वनडे में यह 71वां अर्द्धशतक है। आखिर में जाधव ने छक्का तो धोनी ने लगातार 2 चौके जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज हावी रहे।
 
मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह (10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट) थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन कुलदीप यादव (10 ओवर में 46 रन देकर 2), रवीन्द्र जडेजा (10 ओवर में 33 रन, कोई विकेट नहीं) और जाधव (7 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट) ने उसकी भरपाई कर दी। भारत ने 169 गेंदें ऐसी कीं, जिन पर रन नहीं बने। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी के दौरान 50 ओवरों में से 28.1 ओवरों में रन ही नहीं बनाए।
 
आंकड़ों से 6ठे गेंदबाज के रूप में उपयोग किए गए केदार और जडेजा के योगदान का पता नहीं चल सकता जिन्होंने दूसरे पॉवरप्ले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी पर अंकुश लगाया। इससे पहले शमी ने बेहतरीन स्पैल किया लेकिन तब मार्कस स्टोइनिस (53 गेंदों पर 37) और ख्वाजा ने संभलकर बल्लेबाजी की। इन दोनों ने कप्तान आरोन फिंच के पहले ओवर में आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े।
 
पहले पॉवरप्ले में केवल 38 रन बने। स्टोइनिस ने इसके बाद विजय शंकर (3 ओवर में 22 रन) को निशाना बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने अगले 5 ओवर में 33 रन बनाए लेकिन जाधव ने स्टोइनिस को आउट करके रनगति पर अंकुश लगा दिया। ख्वाजा ने भी अर्द्धशतक पूरा करने के बाद हवा में शॉट खेला जिसे विजय शंकर ने खूबसूरती से कैच में बदला। पीटर हैंड्सकांब (19) को कुलदीप की गेंद पर धोनी ने बड़ी कुशलता से स्टंप आउट कर दिया।
 
जडेजा को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने रनों पर अंकुश लगाए रखा। शमी ने अपने दूसरे स्पैल में शमी और एस्टन टर्नर (21) को पैवेलियन भेजा। इसके बाद कैरी और कूल्टर नाइल (28) ने जिम्मेदारीभरी बल्लेबाजी की। दूसरा वनडे 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
क्रिस गेल के अर्द्धशतक की बदौलत विंडीज ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, ओशाने थॉमस की तूफानी गेंदबाजी