गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. hasan asghar and rashid found guilty of breaching icc code of conduct
Written By
Last Modified: अबु धाबी , शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (16:49 IST)

एशिया कप : हसन, असगर, राशिद पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा

एशिया कप : हसन, असगर, राशिद पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा - hasan asghar and rashid found guilty of breaching icc code of conduct
अबु धाबी। पाकिस्तान के ऑलराउंडर हसन अली के साथ अफगानिस्तान के असगर अफगान और राशिद खान पर शुक्रवार को एशिया कप के सुपर फोर मैच के दौरान अलग अलग घटनाओं में उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। 
 
 
आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लघंन करने के लिए उनके खाते में एक एक डिमैरिट अंक भी जुड़ गए। अफगानिस्तान के कप्तान का कंधा 37वें ओवर में हसन से टकरा गया था जब वह रन लेने के लिये दौड़ रहे थे। वहीं हसन की घटना अफगानिस्तानी पारी के 33वें ओवर में हुई जब उन्होंने अपनी ही गेंद स्ट्राइकर हशमतुल्लाह शाहिदी की ओर फेंकने का इशारा किया।
 
राशिद पर पाकिस्तानी पारी के 47वें ओवर में आसिफ अली को आउट करने के बाद तर्जनी अंगुली से इशारा करने पर जुर्माना लगाया गया। आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, हसन और असगर को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.1 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने से संबंधित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला क्रिकेट : जेमिमा की अर्द्धशतकीय पारी से टी-20 में भारत ने श्रीलंका हराया