• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia Cup, Rashid Khan, 20th Birthday, Afghanistan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (00:59 IST)

'ग्रुप ऑफ डेथ' में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से रौंदा

'ग्रुप ऑफ डेथ' में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से रौंदा - Asia Cup, Rashid Khan, 20th Birthday, Afghanistan
अबु धाबी। खतरनाक इरादों के साथ खेल रही अफगानिस्तान की टीम ने बड़ी टीमों को लुढ़काने का अभियान जारी रखते हुए बांग्लादेश को भी अपना शिकार बना डाला। बांग्लादेश ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में श्रीलंका को 91 रन से हराया था और अब उन्होंने गुरुवार को बांग्लादेश को 136 रन से शिकस्त दे दी। टीम के ऑलराउंडर राशिद खान ने अपना 20वां जन्मदिन जीत जश्न के साथ मनाया। राशिद ने नाबाद अर्द्धशतक लगाने के अलावा 2 विकेट भी झटके। 
 
             
अफगानिस्तान ने राशिद खान (नाबाद 57) और गुलबदीन नायब (नाबाद 42) के बीच आठवें विकेट के लिए 95 रन की शानदार अविजित साझेदारी की बदौलत टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैच में सात विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन से बांग्लादेश को 42.1 ओवर में 119 रन पर निपटा दिया।
 
हालांकि इस हार का बांग्लादेश पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि श्रीलंका के अपने दोनों मैच हार जाने के बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुके थे। शुक्रवार को सुपर-4 मैचों में दुबई में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा जबकि इसी दिन अफगानिस्तान की भिड़ंत पाकिस्तान से अबु धाबी में होगी। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 158 पर निपटाया था और अब उसने बांग्लादेश को 119 रन पर समेट दिया।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे अफगानिस्तान ने हश्मतुल्लाह शाहिदी (58) के अर्धशतक के बावजूद अपने सात विकेट 41वें ओवर तक 160 रन पर खो दिए थे लेकिन राशिद खान और गुलबदीन नायब ने अंतिम 10 ओवरों में मोर्चा संभाला और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान ने अंतिम पांच ओवरों में 57 रन ठोंके।
नौंवें नंबर के बल्लेबाज राशिद ने मात्र 32 गेंदों पर नाबाद 57 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया जबकि नायब ने 38 गेंदों पर नाबाद 42 रन में पांच चौके लगाए। शाहिदी ने 92 गेंदों पर 58 रन में तीन चौके लगाए। ओपनर मोहम्मद शहजाद ने 47 गेंदों पर 37 और समीउल्लाह शेनवारी ने 18 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम अपने चार विकेट मात्र 43 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। शाकिब अल हसन ने संघर्ष करते हुए 55 गेंदों में बिना बॉउंड्री के 32 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने 54 गेंदों में 27 रन बनाए। अफगानिस्तान के नंबर एक गेंदबाज और लेग स्पिनर राशिद खान ने इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मोसादक हुसैन 26 रन पर नाबाद रहे।
 
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 22 रन पर दो विकेट, गुलबदीन नायब ने 30 रन पर दो विकेट और राशिद ने 13 रन पर दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
विश्वनाथन आनंद ने की 'ओलंपिक 2020' में शतरंज को शामिल करने की वकालत