1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dr Farooq Abdullah, Jammu Kashmir
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जुलाई 2018 (22:34 IST)

क्रिकेट घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Dr Farooq Abdullah
श्रीनगर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) में हुए करोड़ों के घोटाले के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुक अब्दुल्ला और 3 अन्य लोगों के खिलाफ सोमवार को स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

 
सीबीआई गत 12 जुलाई को आरोप पत्र दाखिल नहीं कर पाई थी, क्योंकि आरोपी मौजूद नहीं थे। उस दिन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था कि आरोप पत्र दाखिल करने के समय आरोपी अदालत में मौजूद रहें। इस पर सीबीआई ने सभी आरोपियों को 12 जुलाई को अदालत में मौजूद रहने के लिए समन जारी किया था लेकिन उस दिन जेकेसीए के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला देश से बाहर थे।
 
यह मामला वर्ष 2012 में जेकेसीए से 112 करोड़ से अधिक की राशि के कथित गबन से जुड़ा हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अप्रैल 2002 से 31 दिसंबर 2011 के बीच जेकेसीए को 112 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की थी जिसका कथित रूप से गबन किया गया।

mgid

 
उच्च न्यायालय ने पुलिस जांच में गति और विश्वसनीयता की कमी की आलोचना करते हुए गत वर्ष 9 मार्च को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। न्यायालय ने सीबीआई को 6 माह के भीतर जांच को तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाने को कहा था।

aniview

 
अदालत ने याचिकाकर्ता और कश्मीर के 2 क्रिकेटरों माजिद याकूब डार और निसार अहमद खान के वकील मियां कयूम की मांग के अनुसार इस मामले की जांच जम्मू-कश्मीर अपराध शाखा के बजाय सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया। इस साल जनवरी में सीबीआई ने इस संबंध में डॉ. अब्दुल्ला से भी पूछताछ की थी।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : फ्रांस के विश्व कप विजेताओं को मिलेगा 'लीजन ऑफ ऑनर'