• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Darren Lehmann
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मई 2018 (19:20 IST)

स्मिथ, वॉर्नर, बेनक्राफ्ट के लिए चिंतित हैं लेहमैन

स्मिथ, वॉर्नर, बेनक्राफ्ट के लिए चिंतित हैं लेहमैन - Darren Lehmann
मेलबोर्न। बहुचर्चित 'बॉल टैम्परिंग' प्रकरण की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डैरेन लेहमैन ने कहा है कि टीम के निलंबित खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट तीनों बहुत अच्छे इंसान हैं जिन्हें समय के साथ माफी मिल जाएगी।
 
 
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे में तीसरे मैच के दौरान गेंद के साथ छेड़खानी करने पर तीनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को दोषी पाया गया था। स्मिथ और वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 1-1 वर्ष का बैन लगाया है जबकि बेनक्राफ्ट 9 महीने के लिए निलंबित हैं।
 
लेहमैन को हालांकि सीए ने अपनी जांच में क्लीन चिट दे दी थी लेकिन कोच ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व कोच ने कहा कि वे इन तीनों खिलाड़ियों के लिए चिंतित हैं, क्योंकि ये बहुत अच्छे इंसान हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि समय के साथ उन्हें अपनी गलती के लिए माफी मिल जाएगी।
 
पूर्व कोच ने एक रेडियो पर कहा कि ये तीनों ही बहुत अच्छे इंसान हैं और मैं इन तीनों के लिए बहुत भावुक महसूस करता हूं। मुझे इनकी बहुत चिंता है, क्योंकि ये बहुत युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें गलती के लिए काफी सजा भी मिली है। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बहुत अहम है और मैं चाहता हूं कि ये तीनों वापसी करें और अच्छा क्रिकेट खेलकर फिर से सम्मान हासिल करें।
 
उन्होंने कहा कि इस घटना को 6 सप्ताह हो चुके हैं लेकिन मैं जब खुद को वॉर्नर, कैमरन और स्मिथ की जगह रखता हूं तो मुझे लगता है कि वे तो नर्क से गुजरे हैं। मैं बस चाहता हूं कि सब उन्हें माफ कर दें। ये तीनों अच्छे इंसान हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। मैं उनसे काफी बात करता हूं। मैं उनकी चिंता करता हूं इसलिए उनके संपर्क में बना हुआ हूं। मुझे यकीन है सब ठीक हो जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिला 147 रनों का लक्ष्य