पेन द्वारा भविष्य में टेस्ट कप्तानी का दावेदार कहे जाने से खुश हैं कमिंस
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस बात से खुश हैं कि मौजूदा कप्तान टिम पेन उन्हें भविष्य में टेस्ट कप्तानी का दावेदार मानते हैं। 35 वर्ष के पेन के रिटायर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के कप्तानी करने पर लगाया गया प्रतिबंध भी समाप्त हो चुका है। इससे पहले पेन ने स्मिथ, कमिंस, ट्रेविस हेड, एलेक्स कारे ओर मार्नस लाबुशेन के नाम लिए थे।
पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी लगातार कमिंस के नाम की पैरवी कर रहे हैं।कमिंस ने कहा, ‘यह सुनकर अच्छा लगा। मुझे पेन के साथ उपकप्तानी करके अच्छा लग रहा है। वह जीनियस है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि अभी कप्तानी की बात करना सही नहीं है जब पेन और आरोन फिंच अपना काम बखूबी कर रहे हैं। अभी इस तरह की बातें बेमानी है।’ (भाषा)