• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 60 Australian regional newspapers stop printing
Written By वार्ता
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (16:05 IST)

Corona Effect: ऑस्ट्रेलिया के 60 क्षेत्रीय समाचार पत्रों ने छपाई बंद की

Corona Effect: ऑस्ट्रेलिया के 60 क्षेत्रीय समाचार पत्रों ने छपाई बंद की - 60 Australian regional newspapers stop printing
सिडनी। रूपर्ट मर्डोक के ऑस्ट्रेलियाई मीडिया समूह 'न्यूज कॉर्प' ने बुधवार को कहा कि वह करीब 60 क्षेत्रीय समाचार पत्रों की छपाई बंद कर रहा है, क्योंकि पहले से ही कठिन दौर से चल रहे समाचार पत्रों को कोविड-19 की वजह से हुई विज्ञापन की कमी ने बड़ा झटका दिया है।
समाचार कंपनी ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया, क्वीन्सलैंड और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में वह छपाई बंद करके अब उन्हें ऑनलाइन करने जा रही है। न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी अध्यक्ष माइकल मिलर के हवाले से समूह के ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कहा कि हमने इस फैसले को हल्के में नहीं लिया है।
 
मिलर ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट ने अप्रत्याशित आर्थिक दबाव डाला है और लोगों की नौकरियां बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें
3 माह तक EMI से मिलेगी मुक्ति, SBI से लेकर ICICI तक सभी बैंकों ने किया ऐलान