• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI Srilanka cricket emergency
Written By
Last Modified: कोलंबो , मंगलवार, 6 मार्च 2018 (15:57 IST)

आपातकाल के बावजूद श्रीलंका में होंगे मैच: खन्ना

आपातकाल के बावजूद श्रीलंका में होंगे मैच: खन्ना - BCCI Srilanka cricket emergency
कोलंबो। श्रीलंका में मंगलवार को लगाए गए 10 दिनों के आपातकाल के बावजूद श्रीलंकाई ज़मीन पर त्रिकोणीय ट्वंटी 20 सीरीज़ के मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे और मेज़बान देश ने इन मैचों के लिए कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने यहां मंगलवार को बताया कि उन्होंने श्रीलंका में अधिकारियों से स्थिति को लेकर बातचीत की थी और अधिकारियों ने पूरा आश्वासन दिया है कि त्रिकोणीय सीरीज़ के मैचों का आयोजन किया जाएगा और इन मैचों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
 
त्रिकोणीय सीरीज़ का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार शाम को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम बांग्लादेश है। 
 
श्रीलंका के कैंडी जिले में सिंहली बौद्धों और अल्पसंख्यक मुस्लिमों में झड़प के एक दिन बाद सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने के लिए 10 दिन के लिए आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। इस स्थिति को लेकर बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष खन्ना ने तुरंत श्रीलंका में अधिकारियों से बात की और सुरक्षा की स्थिति का जायज़ा लिया। 
 
श्रीलंकाई अधिकारियों ने खन्ना को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया है और बताया है कि मैचों के लिये खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोहली दूसरे और पुजारा छठे स्थान पर बरकरार, अश्विन खिसके