मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Azhar Ali
Written By
Last Updated : रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (18:27 IST)

टेस्ट क्रिकेट में अजहर अली शतक से चूके

टेस्ट क्रिकेट में अजहर अली शतक से चूके - Azhar Ali
अबू धाबी। अजहर अली (85) के अर्द्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पहली पारी में लंच तक 8 विकेट पर 340 रन बना लिए। 
 
पाकिस्तान अभी श्रीलंका के स्कोर से 79 रन पीछे है और उसके 2 विकेट शेष हैं। लंच के समय हैरिस सोहैल 31 रन बनाकर क्रीज पर थे। सोहैल 80 गेंदों पर नाबाद 31 रन में अब तक 2 चौके लगा चुके हैं। 
 
पाकिस्तान ने अपने शनिवार के स्कोर 4 विकेट पर 266 रन से आगे खेलना शुरू किया। अजहर ने 74 रनों से आगे अपनी पारी को बढ़ाया। अजहर अपने शनिवार के स्कोर में 11 रन का ही इजाफा कर पाए और लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हैरात की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 226 गेंदों पर 85 रन में 4 चौके लगाए।
 
बाबर आजम ने 81 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। कप्तान सरफराज अहमद ने 21 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के के सहारे 18, मोहम्मद आमिर ने 19 गेंदों पर 4 और यासिर शाही ने 19 गेंदों पर 1 चौके की बदौलत 8 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए हेरात ने 59 रन पर 4 विकेट, सुरंगा लकमल ने 41 रन पर 2 विकेट और फर्नांडो तथा परेरा ने 1-1 विकेट हासिल किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अंडर-17 विश्व कप में पहली बार दिखेंगी महिला सहायक रैफरी