• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashes Tournament, 2 Test Match, Coaching Staff, Marcus Tacoscope
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2019 (15:26 IST)

एशेज के पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे मार्कस ट्रेस्कोथिक

एशेज के पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे मार्कस ट्रेस्कोथिक - Ashes Tournament, 2 Test Match, Coaching Staff, Marcus Tacoscope
लंदन। पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। 
 
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि एजबेस्टन और लार्ड्स में होने वाले पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड का अभ्यास सत्र 43 वर्षीय मार्कस ट्रेस्कोथिक की निगरानी में चलेगा। 
 
इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 76 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें 2005 एशेज में केविन पीटरसन के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में याद किया जाता है। उन्हें उसी वर्ष विजडन ने वर्ष का क्रिकेटर चुना था। 
 
ट्रैस्कोथिक को इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प की मदद के लिए कोचिंग स्टाफ से जोड़ा गया है। थोर्प का कंधा चोटिल है और वह बीमारी के कारण मंगलवार को टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे।  
 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के मुख्य कोच हथुरूसिंघे बांग्लादेश दौरे के बाद छोड़ेंगे पद